Nainital News... हनुमान जयंती पर मंदिर में चढ़ाया गया 101 किलो का लड्डू, की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 01:59 PM (IST)

Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल में हनुमान जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हनुमान जी को 101 किलो का एक लड्डू भोग के लिए चढ़ाया गया। श्रीराम सेवा दल की ओर से हनुमान की पूजा-अर्चना के साथ उन्हें भोग लगाया गया। साथ ही इस लड्डू को प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया गया।

आपको बताते चलें कि नैनीताल में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर नयना देवी मंदिर, श्री राम सेवा दल, हनुमानगढ़ समेत विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस दौरान नयना देवी मंदिर में सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन हुए। जबकि हनुमानगढ़ में सुबह से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। वहीं, इस मौके पर लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई। आयोजकों के मुताबिक करीब 10 हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News