नैनीताल में अचानक बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:58 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर नैनीताल में देखने को मिल रहा है। नैनीताल में मंगलवार को झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे एक बार फिर ठंडक महसूस की गई। दोपहर के समय करीब 15 मिनट तक ओलों की बरसात होती रही, जिससे कई स्थानों पर धुंध छा गई।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देखने को मिलेगा। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, रविवार को देहरादून समेत राज्य के मैदानी जिलों में लोगों को चटख धूप का सामना करना पड़ा। इसी बीच आज यानी मंगलवार को नैनीताल में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस दौरान झमाझम बारिश व ओले गिरने से तापमान में गिरावट हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News