हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा मामले में नैनीताल HC ने 50 आरोपियों को दी जमानत, पुलिस पर आगजनी और हिंसा फैलाने का था आरोप

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 11:16 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस हिंसा मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने 50 आरोपियों को जमानत दी है। इसके साथ हिंसा में शामिल 6 महिला आरोपियों को भी जमानत मिल गई है। वहीं अभी शेष आरोपियों की जमानत की कार्रवाई जारी है।

दरअसल, बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी जमीनों पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश पर कई लोगों ने जमकर हिंसा की थी। इसमें आरोपियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस टीम पर पथराव, आगजनी और मारपीट की थी। इस दौरान हिंसा में आरोपियों ने बनभूलपुरा थाने को आग लगाकर पुलिसकर्मियों को जलाकर मारने की कोशिश भी की थी। साथ ही अनेक वाहनों को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया था। इस हिंसा में कई लोगों की मौत हुई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।

वहीं इस हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस को इन दंगाइयों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इसमें पुलिस ने 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध क्षेत्र के 45 पुरुषों सहित 5 संदिग्ध महिलाओं को घर से उठाकर जेल भेज दिया था। आरोप था कि इनके द्वारा हिंसा करने वालों का सहयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News