देहरादून को स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप 50 दिलवाने के लिए प्रयास में जुटा नगर निगम, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में जारी स्वच्छता अभियान

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 01:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में देश के टॉप 50 शहरों की सूची में लाने के लिए नगर निगम लगातार कड़े प्रयास कर रहा है। इसके चलते नगर निगम द्वारा स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष अभियान चलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी में स्वच्छता अभियान के तहत सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता के प्रबंधों और कार्यों को लेकर 150 में से अंक दिए गए हैं। इसके साथ देहरादून के सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार देहरादून में 93 प्राइमरी स्कूलों का सर्वेक्षण किया गया है। इसी दौरान सर्वे की रिपोर्ट तैयार करके शहरी विकास निदेशालय को भेज दी गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि इसके बाद ही संबंधित सर्वे रिपोर्ट पर संकलन होगा। इसके अतिरिक्त रिपोर्ट पर संकलन के आधार पर ही स्कूलों को रैंकिंग दी जाएगी।

बता दें कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता अभियान इसलिए चलाए जाते हैं ताकि छात्रों और शिक्षकों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाया जा सके। इन स्वच्छता प्रथाओं से कीटाणुओं और बीमारियों का प्रसार भी रोका जा सकता है। इससे सकारात्मक माहौल बनता है, जिसमें शिक्षण और सीखने में मदद मिलती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News