पौड़ी में इन कारणों से मदरसा किया सीज, अल्पसंख्यक कल्याण और शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:01 PM (IST)

पौड़ीः उप जिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्य के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण और शिक्षा विभाग की टीम ने जेल गदेरे के समीप संचालित हो रहे मदरसे का निरीक्षण किया। जिसमें अनियमतताएं पाए जाने पर मदरसे को सीज कर दिया गया है।

उप जिलाधिकारी आर्य ने बताया कि मदरसा संचालक ने एजुकेशन सोसाइटी का पंजीकरण तो करवाया है, लेकिन उत्तराखंड अशासकीय अरबी और फ़ारसी मदरसा मान्यता विनियमावली 2019 के अंतर्गत पंजीकरण नहीं करवाया है। जबकि नियमानुसार मदरसे में पढ़ाने के लिए उक्त पंजीकरण आवश्यक है। मान्यता न होने पर मदरसे को सील करते हुए नियमानुसार मान्यता लेने के निर्देश दिए गए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने संचालकों को पंजीकरण संबंधित जानकारी दे दी है।

वहीं, मदरसे के शिक्षक मोहम्मद ज़ुल्फ़िकार अली ने बताया कि यहां पर पौड़ी के 28 बालक-बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। यहां पर उर्दू और अरबी भाषा पढ़ाई जाती है। इसके साथ यहां पर नमाज पढ़ने का तरीका भी सिखाया जाता है। कहा कि उनके कागजात लगभग पूरे हैं। कुछ हस्ताक्षर होने रह गए थे, जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News