उत्तराखंड में दरगाह में तोड़फोड़ पर महबूबा का फूटा गुस्सा, जानिए क्या कुछ कहा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 05:04 PM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उत्तराखंड के मसूरी में प्रसिद्ध सूफी संत बाबा बुल्ले शाह की दरगाह पर कथित तौर पर तोड़फोड़ के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 'पाखंड' का आरोप लगाया।

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता पश्चिम एशिया के शेखों का स्वागत करते हैं लेकिन सूफी दरगाहों पर तोड़फोड़ को खुशी खुशी देखते हैं। महबूबा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ' भाजपा नेता विदेशों में मस्जिदों में तस्वीरें खिंचवाते हैं और पश्चिम एशिया के शेखों के लिए लाल कालीन बिछाते हैं लेकिन अपने देश में वे सूफी कवि बाबा बुल्ले शाह की दरगाह पर तोड़फोड़ को खुशी खुशी से देखते हैं। यह पाखंड आकस्मिक नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया है।'        

उन्होंने आरोप लगाया, ''सछ्वाव के प्रतीकों को नष्ट करना आसान है लेकिन बढ़ती गरीबी, बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी और युवा पीढ़ी से छीने गए भविष्य पर जवाब देना मुश्किल है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News