उत्तराखंड में UCC लागू करने के संदर्भ में बैठक का आयोजन, CM धामी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 09:47 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की सरकार राज्य में यूसीसी लागू करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच आज यानी 18 अक्टूबर को सचिवालय में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में UCC लागू करने के संदर्भ में बैठक लेंगे। इस दौरान समिति के अधिकारियों द्वारा सीएम धामी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।  

प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को सचिवालय में दोपहर 1:00 बजे यूसीसी (UCC) लागू करने के संदर्भ में बैठक होगी। इस दौरान समान नागरिक संहिता नियमावली एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सीएम धामी लेंगे। इस बैठक में यूसीसी (UCC) रिपोर्ट और नियमावली को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही यूसीसी (UCC) नियमावली और क्रियान्वयन समिति रूल्स एंड मैन्युअल बुक्स सौंप सकती है।

वहीं इस मौके पर गृह विभाग ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए है। इस दौरान यूसीसी रूल्स एंड मैनुअल कमेटी के सदस्य,मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव,सचिव गृह,पुलिस महानिदेशक समेत आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News