सदन में महेंद्र भट्ट ने उठाया उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा,केंद्र से की ये मांग

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः राज्यसभा सदस्य और उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को मानव वन्यजीव संघर्ष से उत्तराखंड में होने वाली जनहानि का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने ऐसे नरभक्षी जानवर के शीघ्र उन्मूलन की दृष्टि में नियमों के सुधार की केंद्र से मांग की है। सदन में अनुपूरक प्रश्न संख्या-5 के अंतर्गत, उन्होंने देवभूमि की इस गंभीर समस्या की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि विगत तीन वर्षो के ऐसी दुर्घटनाओं में हुए मानव नुकसान के ही आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 161 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें तेंदुए से 66, हाथी से 28, बाघ से 13, भालू से पांच तथा सांप से 14 लोग जानवरों का शिकार बने हैं। उन्होंने इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि इन घटनाओं के दोषी नरभक्षी जानवरों के उन्मूलन के लिए नियमों के चलते राज्य को अनुमति मिलने में कई बार देर हो जाती है। उन्होंने पूछा, क्या सरकार इस संबंध में नियमों को लेकर शिथिलता देने पर विचार कर रही है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने उत्तर में कहा कि वन्य जीव अधिनियम के तहत, शेड्यूल 1 में आने वाली प्रजाति को लेकर वन्यजीव अधिकारी को ही ऐसे जानवरों को मारने की अनुमति देने का अधिकार है।

वहीं, दूसरी श्रेणी में आने वाले जानवरों को लेकर ये अधिकारी इस अनुमति को नीचे भी स्थानांतरित कर सकते हैं। केरल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वहां कई मामलों में पंचायतों को भी अधिकार दिए गए हैं। चूंकि वन्य जीव संरक्षण का मामला है, फिर भी कोई जानवर बस्तियों गांवों के लिए खतरा बनता है, उसके लिए इस तरह के अधिकार दिए गए हैं। लेकिन दअरसल जनसंख्या का दबाव है, जिसके चलते कई बार ऐसी परिस्थितियों पैदा हो जाती हैं। इस संबंध में हमने हाल में ही उत्तराखंड में भी इस संबंध में बैठक की थी जिसमें रेस्क्यू सेंटरों की संख्या बढ़ने पर विचार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News