महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम, सीएम धामी ने SDRF के 112 जवानों को किया सम्मानित
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:20 PM (IST)

देहरादूनः आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास सभागार में "महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री धामी ने महाकुंभ में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले एसडीआरएफ के 112 जवानों को सम्मानित किया एवं पुरस्कार स्वरूप ₹5 लाख का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के एसडीआरएफ जवानों ने महाकुंभ के दौरान अपने समर्पण और साहस से सभी का दिल जीता है। इस महा आयोजन में उनकी भूमिका न केवल सराहनीय रही, बल्कि इससे उन्होंने महत्वपूर्ण अनुभव भी अर्जित किए। यह अनुभव वर्ष 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ में प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।