अल्मोड़ा बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, CM धामी ने कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 02:22 PM (IST)
हल्द्वानी : अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में हुए सड़क हादसे की जांच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी है। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कुमाऊं कमिश्नर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों से ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने को कहा गया है, जहां पर एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है। वहीं, इन ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के बाद वहां पर रिपेयरिंग का काम जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा में मृतकों के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे सहित एक्सीडेंट मुआवजे की राशि शीघ्र परिजनों को मिले, इसके लिए भी पौड़ी और अल्मोड़ा जिले के डीएम को निर्देशित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं, उन बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है।
दीपक रावत ने कहा कि जिस जगह दुर्घटना हुई है, वहां पर क्रैश बैरियर नहीं लगा हुआ है। लेकिन, उन्होंने कहा कि सड़क पर हर जगह क्रैश बैरियर नहीं लगाए जाते है। जहां पर रोड पतली या जिन जगहों पर दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है। वहां पर ही क्रैश बैरियर लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना किन कारणों से हुई इस बात की जांच की जा रही है।