कुमाऊं कमिश्नर का निर्देश- यातायात सुचारू करने हेतु 10 दिन के भीतर खोला जाए स्टेट हाईवे

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 11:48 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर देहरादून स्टेट हाईवे मार्ग बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी मुश्किल हो रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्टेट हाईवे को 10 दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए हैं। ताकि यातायात को सुचारू किया जा सके।  

दरअसल, बीते दिनों भारी बारिश की वजह से तीसरी बार कालाढूंगी रामनगर पुल के आसपास का हिस्सा पूरी तरह से बह गया था। इससे इस स्टेट हाइवे पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई। फिलहाल अन्य वैकल्पिक रास्तों से हल्द्वानी से रामनगर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर इस मार्ग को खोलकर यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि लोगों को दूसरे रास्ते से जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गए थे, जिसके चलते हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग बंद हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News