खटीमा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, युवक की हत्या मामले का 12 घंटे के भीतर किया खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 10:25 AM (IST)
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बिरिया मझोला इलाके में मंगलवार को युवक की गोली मारकर हत्या मामले का एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने खटीमा कोतवाली पहुंचकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह खटीमा पुलिस ने हत्या मामले का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एसएसपी के द्वारा हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने दी जानकारी
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीते रोज मंगलवार को खटीमा कोतवाली के बिरिया मझोला क्षेत्र में दिनेश चंद नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया था। वहीं मौके पर ही पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड, सर्विलांस व घटना से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा लिए गए। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड मामले का 12 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया।
महिला से अवैध संबंध होने के शक पर हुआ था विवाद
दरअसल, इस हत्याकांड मामले का आरोपी वीरेंद्र परिहार उर्फ वीरू, मृतक दिनेश चंद के बचपन का दोस्त था। एसएसपी ने आगे बताया कि मृतक दिनेश चंद व आरोपी वीरेंद्र ने 29 जुलाई की रात को पहले शराब पी थी। इसी बीच मृतक दिनेश का अपनी महिला परिजन से हत्यारोपी वीरेंद्र के साथ अवैध संबंध होने के शक पर विवाद हुआ। इस पर हत्यारोपी वीरेंद्र ने दिनेश के सिर में ईंट से वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके उपरांत अपने घर से तमंचा लेकर वीरेंद्र ने दिनेश के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार की घोषणा
वहीं खटीमा कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कैप के माध्यम से हत्यारोपी वीरेंद्र परिहार उर्फ वीरू तक पहुंचकर इस हत्याकांड का 12 घंटे की भीतर खुलासा कर दिया। साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त 315 बोर के अवैध तमंचे व कारतूस को भी बरामद किया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी वीरेंद्र सिंह परिहार को दर्ज मुकदमे के आधार पर जेल भेज दिया है।