हल्द्वानी से शामा के लिए केमू बस का संचालन शुरू, 3 महीने बाद यात्रियों को मिली राहत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 04:30 PM (IST)

बागेश्वरः लगभग 3 महीने बाद हल्द्वानी से शामा के लिए केमू बस का संचालन शुरू हो गया है। फिलहाल केमू की रानीखेत-ओगला बस सेवा अभी बंद है। वहीं,धरमघर और मुनस्यारी जाने वाली रोडवेज की बस भी बंद है। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच  हल्द्वानी-शामा बस सेवा का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। 

केमू के स्टेशन इंचार्ज केडी भट्ट ने बताया है कि हल्द्वानी-शामा बस दोपहर 1 बजे बागेश्वर पहुंच कर , 2ः30 बजे शामा के लिए रवाना होती है। वहीं शामा से सुबह 8 बजे बस हल्द्वानी रवाना होती है। इसी के साथ स्टेशन इंचार्ज ने रानीखेत-ओगला बस सेवा का भी जल्द संचालन करने की उम्मीद जताई है। 

बता दें कि बागेश्वर डिपो की 15 में से तीन बसों की हालत पूरी तरह से  खराब हैं। इन खराब बसों को  मरम्मत के लिए कार्यशाला में भेजा गया है। वहीं  डिपो की नौ बसों की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। बागेश्वर डिपो के द्वारा बसों की ऐसी हालत पर भी उनका प्रयोग किया जा रहा है। बसों की ऐसी स्थिति के चलते वाहनों के चालक व यात्रियों के साथ घटना हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News