केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की कार से शराब बरामद, कांग्रेस ने BJP के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 11:55 AM (IST)

रूद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव गतिमान है और अंतिम पड़ाव पर है। इसी बीच बीती देर शाम तल्लानागपुर चोपता क्षेत्र में एक कार से शराब बरामद होने पर राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। दरअसल, जिस कार से शराब बरामद हुई है उस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति उत्तराखंड का स्टीकर चिपका हुआ है। मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेकिन भाजपा ने इस सब को लेकर साफ इनकार किया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते रविवार की शाम को विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने अपने समर्थकों के साथ एक बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी को पकड़ लिया है। जिसमें बड़ी संख्या में शराब की बोतलें पाई गई है। जिसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर शराब परोसने और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत और उनके समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर ही धरने पर बैठ गए। ऐसे में भाजपा का कहना है कि कांग्रेस केवल अपनी हार के डर से यह दुष्प्रचार भाजपा के खिलाफ कर रही है।

वहीं,भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस शराब से भाजपा का नाम जोड़कर चुनाव को प्रभावित करने का हथकंडा अपना रही है। बीजेपी का कहना है कि केदारनाथ की जनता हमारे विकास कार्यों को भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के लोगों को अच्छे से पता है कि उन्हें किसे चुनना है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप उनका का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News