Kedarnath by Election 2024: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने किया मतदान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 11:04 AM (IST)
रुद्रप्रयागः आज यानी बुधवार को उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Kedarnath Assembly By-election) के लिए मतदान जारी है। इसके चलते भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल वोट करने पहुंची। जहां आशा नौटियाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाली।
केदारनाथ विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डा. आशुतोष भंडारी के अलावा निर्दलीय आरपी सिंह, त्रिभुवन चौहान और प्रदीन रोशन रुड़िया मैदान में हैं। वहीं, मतदाता आज इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बता दें कि सुबह 9 बजे तक 5.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस दौरान मतदान के लिए 173 बूथ बनाए गए है। 90 हजार से ज्यादा मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है।