संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भूस्खलन से खतरे की जद में आए राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण, CMS को दिए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 02:43 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है। इसी बीच अल्मोड़ा के रानीखेत राजकीय अस्पताल के परिसर में भू-स्खलन होने की वजह से अस्पताल का भवन खतरे की जद में आ गया है। ऐसे में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भू वैज्ञानिक के साथ अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दरअसल, अल्मोड़ा के रानीखेत राजकीय अस्पताल के परिसर में भू-स्खलन होने से तुरंत भर्ती मरीजों को निजी चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा था। इसमें अस्पताल भवन के खतरे को देखते हुए और अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भू वैज्ञानिक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएस संदीप दीक्षित से कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

सीएमएस संदीप दीक्षित ने कहा कि अस्पताल परिसर में बारिश के कारण भू धसाव से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में शीघ्र ही आपातकालीन सेवाएं के साथ सभी चिकित्सा व्यवस्थाएं सुचारू कर दी जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News