पौड़ी में थोक विक्रेता ने ग्राहक को दिया एक्सपायरी सामान, ग्रामीण महिला समेत स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 03:36 PM (IST)
पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी शहर के मुख्य बस अड्डे पर एक थोक विक्रेता पर एक्सपायरी डेट और बिना मेन्युफेक्चरिंग चस्पा किए सामान देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, आरोप लगाने वाली ग्रामीण महिला समेत स्थानीय लोगों ने भी जमकर हंगामा किया। इस हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर मामले को शांत करवाया। वहीं, बजरंगदल से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों द्वारा पुराने सामान को बेचने और अतिक्रमण का विरोध किया।
थोक विक्रेता ने सामान बदलने से किया साफ इंकार
दरअसल, पौड़ी के समीप के बुरांसी गांव की रहने वाली महिला मुख्य बस अड्डे पर एक थोक विक्रेता से सामान लेने पहुंची थी। महिला ने बताया कि वह लंबे समय से इस दुकान से अपने गांव की दुकान के लिए थोक में सामान लेती है। महिला ने आरोप लगाया कि थोक विक्रेता द्वारा उसको एक्सपायरी डेट का सामान दिया गया है। जब उन्होंने थोक विक्रेता के पास एक्सपायरी डेट का सामान वापस करने पहुंची, तो थोक विक्रेता ने सामान बदलने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण महिला समेत स्थानीय लोगों ने थोक विक्रेता की दुकान में जमकर हंगामा किया। इसके बाद दुकानदार ने महिला को सामान का सारा पैसा वापस लौटा दिया है। साथ ही एक्सपायरी और पुराने सामान को जलाकर नष्ट कर दिया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और व्यापार संघ से मांग उठाई है कि शहर के जितने भी व्यापारी पुराने सामान को बेच रहे हैं। उनकी गहनता से जांच हो और पुराना सामान बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाए।
महिला को खरीदे गए सामान समेत बिल प्रस्तुत करने को कहा
वहीं, जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने बताया कि मामले में महिला को खरीदे गए सामान के साथ बिल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस पूरे मामले के प्रकरण के बीच थोक विक्रेता का कहना है कि यह लोग लंबे समय से उन्हीं से सामान ले जाते है। लेकिन, यह सामान जो पुराना और एक्सपायरी डेट का बता रहे है। यह उनकी दुकान का नहीं है।