उत्तराखंड में भयानक हादसाः 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, पूरे इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 11:24 AM (IST)

रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर वन प्रभाग में रविवार देर शाम एक बार फिर बाघ के हमले से सनसनी फैल गई। कोटा रेंज के पाटकोट क्षेत्र अंतर्गत भलोन गांव में एक बाघ ने मजदूर पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के भीतर हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।        

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सायं लगभग 6 बजकर 45 मिनट पर हुई। बाघ ने पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लगे एक मजदूर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान अभिमन्यु कुमार (30), निवासी- जोकटिया, थाना मझौलिया, जिला बेतिया (पश्चिम चंपारण), बिहार के रूप में हुई है। अभिमन्यु कुमार सिंचाई विभाग के अंतर्गत चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्य के लिए रामनगर आया हुआ था।        

घटना की सूचना मिलते ही रामनगर वन प्रभाग की टीम अलर्ट हो गई। डीएफओ ध्रुव मार्तोलिया ने बताया कि सूचना मिलते ही तीन रेंज की संयुक्त टीम, वेटरनरी डॉक्टर और क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को मौके पर रवाना किया गया। वन विभाग की टीम शाम करीब 7 बजे घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लगातार प्रयासों और कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 11:30 बजे बाघ को सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर लिया गया।

जिला वन अधिकारी ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि ट्रेंकुलाइज करने के बाद बाघ को रेस्क्यू वैन में सुरक्षित तरीके से रखा गया और उसे ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा जा गया है। उन्होंने कहा कि टीम ने पूरी सावधानी और सुरक्षा मानकों के तहत यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुष्यंत शर्मा ने जानकारी दी कि वे उस समय जोशीमठ में थे, लेकिन जैसे ही क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की सूचना मिली, तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किया गया बाघ मादा है, जिसकी उम्र लगभग 2 से ढाई वर्ष है। बाघ पूरी तरह स्वस्थ है और फिलहाल उसे निगरानी में रखा जाएगा।      

गौरतलब है कि उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पहले टोटाम के क्यारी गांव और सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के हमलों में दो महिलाओं की जान जा चुकी है। ताजा घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल से सटे इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News