उत्तराखंड में भीषण हादसाः यात्रियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच युवक थे सवार; मौ/त

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 01:29 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हुआ है। जहां एक पिकअप वाहन और कार की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत की सूचना है। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि सभी युवक कार से काठगोदाम में नया वर्ष मनाने आए थे। लेकिन, उनके साथ बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण घटना काठगोदाम के खेड़ा गोलपार में हुई है। जहां बृहस्पतिवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि पिकअप वाहन और कार की जोरदार टक्कर हुई। हादसे के दौरान कार में पांच युवक सवार थे। घटना इतनी भयानक थी कि कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी कार सवार यहां नव वर्ष की पार्टी मनाने आए हुए थे। घर वापिस लौटते समय उनकी कार हादसे का शिकार हुई है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि गंभीर घायलों को एसटीएच ले जाया गया। घटना में मृतक की पहचान 28 वर्षीय रिजवान निवासी कस्बा रिछा, बहेड़ी, बरेली के रूप में हुई है। जबकि मुजाहिद, इसरार सनावर और अफजाल घायल है। सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News