उत्तराखंड में भीषण दुर्घटनाः बस खाई में गिरी... 7 मौतें हुई , PM मोदी और सीएम धामी ने जताया दुख
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 02:40 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जहां एक बस खाई में गिरी है। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। इस दुखद घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम धामी ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि बस यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से नैनीताल जिले के रामनगर ले जा रही थी। इस दौरान बस भिकियासैंण से छह किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक बस हादसे में सात लोगों की मौत होने पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस हादसे में लोगों की मौत होना बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है ।
यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है तथा गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है । उन्होंने कहा कि ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं । इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं।
