उत्तराखंड में भीषण हादसाः जीजा-साले की दर्दनाक मौत, वाहन ने दोनों को कुचल डाला; मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 09:20 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत की सूचना मिली है। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुड़की में बुग्गावाला थाना क्षेत्र में हुई है। जहां स्थित तेलपुरा पुल के पास तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि वाहन चालक फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों की पहचान सचिन (जीजा) पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टांडा मानसिंह थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर और काका (साला) निवासी ग्राम अन्नेकी हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों बाइक से अन्नेकी गांव जा रहे थे। इसी बीच उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News