उत्तराखंड में भीषण हादसाः देहरादून के 3 युवकों की दर्दनाक मौत ! 250 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 08:17 AM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड के जनपद टिहरी के तोता घाटी के पास गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की रेस्क्यू टीम ने सोमवार शाम तीन शव बरामद किए।
एसडीआरएफ की कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सोमवार शाम एसडीआरएफ को पुलिस चौकी बचेली खाल से तोता घाटी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। जिस पर एक रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए गई। जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि उक्त वाहन लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है।
जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम ने अत्यंत विषम परिस्थितियों में सघन अभियान चलाते हुए रोप व स्ट्रेचर की सहायता से तीनों शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।
हादसे में मृत व्यक्तियों की पहचान मोहन सिंह (25) पुत्र तारा सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, प्रवीण राठौर (25) पुत्र दिनेश कुमार, आयु लगभग निवासी डोईवाला और ताराचंद्र (24) पुत्र सुरेश चंद, निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है।
