पौड़ी में भयानक हादसा ! महिला पर खूंखार जानवर ने किया हमला, गंभीर घायल; ग्रामीणों में दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 08:38 AM (IST)

पौड़ीः जनपद पौड़ी के ग्राम पंचायत देवकुंडाई में सोमवार शाम को एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अनीता देवी पत्नी भगवान सिंह बाल-बाल बचीं। गुलदार ने अनीता देवी के सिर पर दो स्थानों पर नाखून से वार किए, जिससे वह घायल हो गईं। हमले के दौरान महिला खेतों की ओर गई हुई थीं।

वहीं, झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की और दौड़े और शोर मचाते हुए गुलदार को भगाया। ग्रामीणों की तत्परता से महिला की जान बच पाई। घायल अवस्था में महिला अनीता देवी को ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।

चिकित्सकों के अनुसार, घायल महिला की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। विभागीय अधिकारियों ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतों या जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News