देहरादून में भीषण हादसाः वाहन चालक ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, गंभीर घायल; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 08:14 AM (IST)

देहरादूनः  राजधानी देहरादून में आराघर टी जंक्शन पर एक व्यक्ति ने रविवार को अपने वाहन से कथित रूप से टक्कर मारकर तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया । पुलिस ने यहां बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । 

जानकारी के मुताबिक, हेडकांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन तथा कांस्टेबल कमला प्रसाद आराघर टी जंक्शन में वाहनों की जांच कर रहे थे और इसी दौरान एक वाहन को रूकने का इशारा किए जाने पर उसके चालक ने उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें सिनर्जी हॉस्पिटल भेज दिया गया ।

घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना तथा चिकित्सकों से उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराने को कहा । एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया । घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। । आरोपी की पहचान ईसी रोड निवासी मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर (36) के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News