चमोली में भयानक हादसा: निर्माणाधीन टनल में दो लोको ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कई अधिकारी और मजदूर थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 09:29 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की पीपलकोटी सुरंग में मंगलवार को श्रमिकों तथा अधिकारियों को लेकर जा रही एक लोको ट्रेन और एक सामान ढोने वाली ट्रेन के आपस में टकराने से करीब 60 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने यहां बताया कि देर शाम हुए हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग थे। जिसमें से 60 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर है। जिलाधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी (इंडिया) द्वारा बनाई जा रही परियोजना की पीपलकोटी सुरंग के भीतर एक ट्रेन लोगों को लेकर और एक ट्रेन सामग्री को लेकर आ रही थी और दोनों आपस में टकरा गईं। चमोली के उप जिलाधिकारी ने बताया कि 10 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, सुरंग के अंदर निमार्ण कार्य के लिए श्रमिकों और अधिकारियों तथा सामग्री के परिवहन के लिए अंदर रेलनुमा वाहनों का उपयोग किया जाता है। कुल 444 मेगावाट की यह जल विद्युत परियोजना चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर हेलंग और पीपलकोटी के बीच बनाई जा रही है। परियोजना में चार टरबाईन के जरिए 111 मेगावाट बिजली पैदा की जानी है। इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News