उत्तराखंड में भयानक हादसाः दो शिक्षकों की मौके पर मौत, घटना की ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:45 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के रामनगर के धनगढ़ी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भारी बरसात के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाला अपने ऊफान पर था। इसी दौरान नाले के दोनों ओर वाहन किनारे खड़े होकर जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे। इनमें पांच मोटर साइकिल भी शामिल थीं। बताया जा रहा है कि इसी बीच एक प्राइवेट बस ने इन मोटर साइकिल सवारों को रौंद दिया। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए।
मृतकों में सुरेन्द्र सिंह पंवार निवासी गंगोत्री विहार, कानिया, रामनगर, वीरेन्द्र शर्मा निवासी मानिला विहार, चोरपानी, रामनगर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों शिक्षक थे और सल्ट में तैनात थे। दोनों सोमवार की सुबह अपने स्कूल जा रहे थे। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।