काशीपुर में भीषण हादसा, इलाज के दौरान हुई युवक की मौत...15 दिन बाद होनी थी शादी

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:20 AM (IST)

काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई। यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत की सूचना मिली है। हादसे में मृतक चंद्रसेन की शादी 15 दिन बाद होनी थी। वहीं, इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर में स्थित गांव वीरपुर में हुई है। यहां मंगलवार की शाम को फैक्ट्री से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों की मानें तो युवक की शादी 15 दिन बाद होनी तय थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

हादसे में मृतक की पहचान चंद्रसेन (30) पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम चतरपुर भगतपुर मुरादाबाद (यूपी) के रूप में हुई है। वर्तमान में चंद्रसेन  महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। 15 दिन बाद शादी होनी थी। लेकिन उससे पहले यह बड़ा हादसा हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News