चंपावत में डरावना हादसाः युवक को यूं खींच ले गई मौत, पल भर में थमी सांसे

punjabkesari.in Friday, May 30, 2025 - 08:42 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के चंपावत में गुरुवार शाम को नदी में डूबने से उप्र के एक मजदूर की मौत हो गई है। शव को बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष को शाम को 3.30 पर सूचना मिली कि रीठा साहिब (परेवा) कार पार्किंग में कार्यरत मजदूर नौशाद निवासी सहारनपुर, उप्र अपने साथियों के साथ लधिया और रतिया नदी के संगम पर नहाने गया था। इसी दौरान वह नदी में डूब गया।

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला गया। साथ ही उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैड़ा मेहता ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News