विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन,खतरे के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर बच्चे

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 09:13 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की की भगवानपुर तहसील के लामग्रंट ग्राम के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चे खतरे के साए मे पढ़ाई करने को मजबूर है। दरअसल, लामग्रंट ग्राम के इस विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत की लाइन गुजर रही है। जिसकी शिकायत स्कूल प्रधानाचार्य के द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी की गई है। बता दें कि विद्यालय में तकरीबन 250 बच्चे हाईटेंशन लाइन के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।

वहीं, शिक्षा विभाग की तरफ से ऊर्जा निगम को कई बार लिखित रूप से शिकायत की गई है। लेकिन, इसके बाद भी विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन शिफ्ट नहीं की गई। बताया गया है कि दो बार बिजली का तार भी टूट कर विद्यालय परिसर में गिरा है। इस दौरान विद्यालय बंद होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। विद्यालय के प्रधान अध्यापक इंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में 250 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय में आसपास के कई ग्रामों के बच्चे पढ़ने आते हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में तो बच्चे कमरों में पढ़ाई करते हैं। लेकिन, सर्दियों में बच्चे विद्यालय परिसर के मैदान में पढ़ते है। जिसके ऊपर से हाईटेंशन की लाइन जा रही है। ऐसे में हर समय खतरा बना रहता है।

प्रधान अध्यापक ने बताया कि ऊर्जा निगम को कई बार शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं निकला है। वहीं, आगे कहा कि दो बार बिजली का तार भी टूट कर गिरा।  गनीमत यह रही कि उस समय विद्यालय बंद था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। इसके चलते अब देखने वाली बात यह होगी कि ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारी संबंधित मामले में कब तक संज्ञान लेते हैं या बच्चे डर के साए में ही शिक्षा ग्रहण करते रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News