हेमकुंड यात्राः ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, CM धामी रहे मौजूद; 25 मई को खुलेंगे कपाट

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:13 PM (IST)

उत्तराखंडः 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएगे। आज ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। इस मौके पर सीएम धामी भी मौजूद रहे।

प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी गुरुवार को ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए पंद्रह सौ श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए। इस शुभ अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय चेतना का भी जीवंत स्वरूप है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस पुण्य यात्रा को अधिक सुविधायुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यात्रा मार्ग पर रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। साथ ही, धाम परिसर में पेयजल, बिजली और गर्म पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुदृढ़ कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News