CM धामी ने हिंदी फिल्म ‘5 सितंबर'' का पोस्टर किया लांच, कहा- फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा उत्तराखंड

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:43 AM (IST)

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को हिंदी फिल्म '5 सितंबर' का पोस्टर लांच किया। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में हुई हैं और इसमें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने का सशक्त प्रयास किया गया है। 

"फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा उत्तराखंड" 
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म नीति के तहत हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है ताकि अधिक से अधिक निर्माता–निर्देशक उत्तराखंड की धरती पर फिल्म निर्माण करें और राज्य के युवाओं को भी रोजगार एवं मंच प्राप्त हो। 

धामी ने कहा कि इस प्रकार की फिल्में न केवल उत्तराखंड की प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हैं बल्कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह फिल्म दर्शकों के मन को छूने में सफल होगी। इस अवसर पर फिल्म निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला तथा कलाकार संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला, ऋषभ खन्ना भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News