हल्द्वानी पहुंचे स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- डेंगू नियंत्रण व उपचार में कोताही बरती तो खैर नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 01:11 PM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड में डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने मंगलवार को हल्द्वानी का दौरा किया। उन्होंने अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिए। डा. राजेश ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि डेंगू के मरीज के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। 

PunjabKesari

वार्ड में जाकर मरीजों का हाल भी जाना
बेस अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने आईसीयू का संचालन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द आईसीयू को चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों का हाल भी जाना और अस्पताल प्रशासन को मरीजों के उपचार सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उनके द्वारा डेंगू वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस यूनिट, ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि डेंगू के उपचार के लिए निजी व सरकारी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड द्वारा भी उपचार प्रदान किया जाएगा। जिसके निर्देश अधिकारियो को दे दिए गए हैं। सचिव ने डेंगू जांच की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

PunjabKesari

अस्पताल में सुविधाओं को लेकर लिया फीडबैक
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कागजों के बताया धरातल पर जांच में तेजी लाएं जिससे मरीज को समय पर सही इलाज मिल सके। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी अस्पताल में सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. राजेश ने बताया की पूरे प्रदेश के अंदर डेंगू के 307 मरीज हैं। उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में बिस्तर पूरी तरह से उपलब्ध हैं। अनावश्यक रूप से किसी को भी प्लेटलेट्स नहीं दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ही मरीज को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News