स्वास्थ्य सचिव ने उखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, कहा- यह अस्पताल जल्द होगा उच्चीकृत
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 12:05 PM (IST)
रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के प्रभारी एवं स्वास्थ्य सचिव आर राजेश दो दिवसीय जिले के दौरे पर हैं। इसी बीच बीते गुरुवार रात्रि को स्वास्थ्य सचिव ने उखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए कहा कि यहां सीएचसी के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। इसलिए जल्दी यह अस्पताल उच्चीकृत होगा। साथ ही कहा कि इसमें क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।
प्राप्त सूचना के मुताबिक सचिव आर राजेश ने बीते गुरुवार रात्रि को उखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि उखीमठ पीएससी को सीएचसी में उच्चीकृत किए जाने का प्रस्ताव था। जिसके क्रम में उनके द्वारा उखीमठ अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को देखा गया है। इसी के साथ ही कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचसी के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। इसके चलते जल्दी यह अस्पताल उच्चीकृत होगा। साथ ही उन्होंने लोगों को एडवांस में बधाई दी।
वहीं स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि निश्चित तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकृत होने से इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।