हरीश रावत का बड़ा बयान- कांग्रेस सरकार बनने पर गैरसैंण को बनाया जाएगा स्थायी राजधानी

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:57 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा पहुंचकर एक बार फिर गैरसैण राजधानी का शिगूफा छेड़ दिया है। अल्मोड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेता का बड़ा बयान सामने आया है। वहीं हरीश रावत ने कांग्रेस सरकार बनने पर गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने की बात कही है।

अल्मोड़ा में बीते गुरुवार को पूर्व सीएम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण विधान भवन बनाने के साथ ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का काम किया। इसी दौरान पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में ग्रीष्मकालीन राजधानी कहां है? यह दिखाई नहीं दे रहा है। हरीश रावत ने दावा किया कि सरकार के खिलाफ राजधानी को लेकर अभियान चलाएंगे। 

वहीं निकाय चुनाव में देरी पर चिंता जताते हुए हरीश रावत ने कहा कि राजनीतिक कारणों के कारण निकाय चुनाव में देरी हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसमें अब विलंब हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News