Haridwar News: ज्वालापुर में रेलवे ट्रैक पर आ धमका जंगली हाथी, वन विभाग सहित रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 04:19 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में जंगली हाथियों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, पिछले कई महीनों से हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथियों का घुसना जारी है। इसी बीच ज्वालापुर रेलवे ट्रैक पर जंगली हाथी के आने से हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात ज्वालापुर में एक जंगली हाथी रेलवे ट्रैक पर आ धमका। इसके चलते वन विभाग और रेलवे प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वन विभाग की रेलवे ट्रैक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेल प्रशासन से संपर्क कर ट्रेन की गति धीमी कराई। वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को ट्रैक से हटाया। जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनें फिर से रफ्तार पकड़ने लगीं। इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि जंगली जानवरों का लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में आना वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर रहा है। इसी के साथ ही हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में घुसने से कोई अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है।