Haridwar News: अंतिम चरण में पहुंची कांवड़ यात्रा, SSP ने कांवड़ मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का किया दावा
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 11:12 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहा कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस दौरान बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे डाक कांवड़ वाहन अपने गंतव्यों को रवाना होने शुरू हो गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने दावा किया कि शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ मेला चल रहा है। वहीं शहर से लेकर हाईवे तक कहीं जाम की स्थिति नहीं बन रही है। वहीं एसएसपी खुद सड़कों पर उतरकर और कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से पूरे मेले पर नजर बनाए हुए हैं।
एसएसपी डोभाल ने बताया कि एक दिन पहले हरिद्वार की सभी पार्किंग में 20 हजार वाहन खड़े हुए थे। संयमित रूप से इन वाहनों को यहां से रवाना किया जा रहा है। यात्रा के चलते हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों की संख्या 3 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी और अनुमान है कि इस बार यह आंकड़ा 5 करोड़ भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले से ही पुलिस प्रशासन द्वारा एक बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया गया था और इस प्लान को एग्जीक्यूट किया गया है।
वहीं प्लान के अनुसार, हाईवे से लेकर शहर तक कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनी। इसलिए सभी सुरक्षा बलों से अपील है कि कांवड़ मेले के आखिरी समय में ऐसे ही मजबूत होकर अपनी ड्यूटी प्वाइंट्स पर रहें। इसके अतिरिक्त जिस तरह से पूरे कांवड़ मेले को अब तक सकुशल संपन्न करवाया है, इसी तरह अब इस आखिरी चरण को भी सफल बनाएं।
