Haridwar News: जगजीतपुर क्षेत्र के रिहायशी इलाके में सुबह-सुबह टहलते दिखे गजराज, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:36 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन में आज तड़के एक हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। हाथी कालोनी की सड़कों से होता हुआ गलियों में मस्ती से टहलता देखा गया।

वहीं, हाथी को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए। जिनमें कुछ लोग अपने मोबाइल में हाथी की तस्वीर व वीडियो कैद करते देखे गए। इनमें से कुछ लोगों ने हाथी को भगाने के लिए छेड़छाड़ का भी प्रयास किया। जिसपर हाथी ने भी छेड़छाड़ करने वालों को अपना रुद्र रूप दिखाने का प्रयास किया। रिहायशी इलाके में हाथी के टहलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि यह क्षेत्र कभी जंगल की सीमा में और हाथियों के गलियारे हुआ करते थे। हाथियों के इन रास्तों पर अब इंसानों ने बस्तियां बसा ली हैं। जबकि हाथी सालों-साल अपने पारंपरिक रास्तों पर ही आवाजाही करते हैं और इंसान सोचने लगा है कि हाथी उसके रास्तों पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News