उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हल्द्वानी का जतिन हाईस्कूल टॉपर, माता-पिता बेहद खुश; कहा- कड़ी मेहनत व लगन का है परिणाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 03:44 PM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों की घोषणा हो चुकी है। वहीं, हल्द्वानी के हाईस्कूल छात्र जतिन जोशी ने राज्य भर में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बता दें कि जतिन ने हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा से हाईस्कूल परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में टॉप किया है। जतिन की इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता और गुरुजनों को गर्व की अनुभूति हुई है। बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

वहीं, जतिन ने अपनी इस सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। गौरतलब है कि जतिन की बड़ी बहन प्रतिभा जोशी ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 18 वां स्थान प्राप्त किया है। बताया गया कि जतिन आईआईटी (IIT) की पढ़ाई करना चाहते हैं। जबकि उनकी बड़ी बहन प्रतिभा सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है।

इस मौके पर अपने बच्चों की कामयाबी पर जतिन और प्रतिभा के माता-पिता बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन का ही परिणाम है कि जतिन ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News