Haldwani News: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रेलवे अतिक्रमण भूमि का डोर टू डोर सर्वे शुरू, जिला प्रशासन ने 6 टीमें की गठित

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 03:14 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रेलवे के इज्जत नगर मंडल द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें रेलवे ने 30 हेक्टेयर भूमि की मांग की है और सर्वे के लिए प्रशासनिक सहयोग मांगा है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने 6 टीमें गठित की हैं।

जानकारी के अनुसार, इन 6 टीमों में राजस्व विभाग, नगर निगम और बाल विकास की टीम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सर्वे घर-घर जाकर होगा। इस दौरान सर्वे में प्रत्येक घर से कुछ आवश्यक दस्तावेज टीम को प्राप्त करने होंगे। इन सभी दस्तावेज़ को प्राप्त करने के बाद ही सर्वे कार्य पूरा होगा। जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कितने परिवार प्रभावित हैं और अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं।

ये है मामला
बता दें कि हल्द्वानी वनभूलपूरा में रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण कर 4000 से ज्यादा मकान बनाए गए है। जिन्हे तोड़ने का आदेश नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा 2022  दिसंबर में दिया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद अब दोबारा से पूरी जमीन का सर्वे किया जाना है। प्रशासनिक सहयोग के नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया की रेलवे द्वारा प्रशासन से सहयोग मांगा गया है, जिसमें विभिन्न विभागों की 6 अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो रेलवे द्वारा चिन्हित की गई भूमि में संरचनाओं और भूमि का संपूर्ण सर्वे करने में सहयोग करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News