Haldwani: लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को मिली जमानत, HC ने शर्तों के साथ दी राहत

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 09:51 AM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में से बड़ी खबर सामने आ रही है। लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है। बता दें कि उच्च न्यायालय ने मुकेश बोरा को कुछ शर्तों के साथ राहत दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यौन शोषण के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को जमानत मिल गई है। नैनीताल उच्च न्यायालय ने मुकेश बोरा को सशर्त जमानत के तहत देश छोड़ने की अनुमति नहीं, ट्रायल कोर्ट में पासपोर्ट जमा करवाना, पासपोर्ट नहीं हैं तो हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा गया है। इसी के साथ ही आरोपी मुकेश बोरा को जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है।  

बता दें कि मुकेश बोरा पर नौकरी देने के नाम पर महिला और उसकी बच्ची का शोषण करने का आरोप है। वहीं, अब लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News