Haldwani: सख्त भू कानून के बावजूद डेमोग्राफिक चेंज का मामला बेहद चिंताजनक! सांसद भट्ट ने CM धामी से की ये मांग
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:15 AM (IST)

Haldwani: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड के हल्द्वानी के चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सख्त भू कानून और रेरा कानून लागू होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में डेमोग्राफिक चेंज का मामला बेहद चिंताजनक है। सांसद भट्ट ने बुधवार को मुख्यमंत्री धामी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि हल्द्वानी तहसील के चौसला गांव में रेरा के उल्लंघन व डेमोग्राफी चेंज का मामला सामने आया है। उन्होंने इस मामले की समयबद्ध तरीके से जांच कराई जानी आवश्यकता बताई। वहीं, आगे कहा कि लंबे समय से चौसला में डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है। इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया, इसकी भी जांच आवश्यक है। भट्ट ने मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि हल्द्वानी के चौसला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन की प्लॉटिंग कर उन्हें 68 लोगों को बेच दिया। एक ही समुदाय के लोगों ने ये प्लॉट खरीदे हैं और दाखिल खारिज भी करा लिया। इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इसे डेमोग्राफी चेंज की सोची समझी साजिश करार दिया है।