हल्द्वानीः राजनीतिक रंजिश के चलते बदमाश ने युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 09:09 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार रात को युवक को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने राजनीतिक रंजिश के चलते युवक को गोली मारी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने पत्रकारों से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात को भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास दुकान में बैठे बेलेजली लाज निवासी हनी प्रजापति नामक युवक को गोली मार दी गई थी। सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और सर्वप्रथम घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही परिजनों को सूचित कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई। इसके पश्चात् आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। हमलावर को पकड़ने के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद हमलावर को पकड़ने के लिये शहर में नाकेबंदी करा दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस रात भर आरोपी को तलाशती रही।

आाखिरकार आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली को बसानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि राजनीतिक रंजिश के चलते उसने पीड़ित पर गोली चलाई। आरोपी की पत्नी निकाय चुनाव में हार गई थी। उसे शक था कि घायल ने उसका चुनाव में विरोध किया था। इसी बात को लेकर आरोपी रंजिश रखने लगा। मीणा ने बताया कि आरोपी छटा बदमाश है और उस पर हत्या का प्रयास, बलवा के साथ विभिन्न मामलों में पहले से 16 मामले दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News