Accident in Rudraprayag: अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिरी स्कूटी, 3 युवकों की मौके पर मौ/त

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:53 AM (IST)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां चोपता से नजदीक कुंडा- दानकोट के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी है कि बीते शुक्रवार को रात के समय करीब 11:15 पर सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि कुंडा-दानकोट के समीप एक स्कूटी वाहन संख्या (UK13B 2344) अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिर गई है। वहीं, इस हादसे के दौरान स्कूटी पर 3 लोग सवार थे। गहरी खाई में गिरने से तीनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। जहां तीनो मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान अंकित (27 वर्ष) पुत्र प्रताप लाल निवासी गुनियाल (पोखरी), टीटू (23 वर्ष) पुत्र राकेश लाल निवासी कुंडा दानकोट, संदीप (27 वर्ष) पुत्र पुरुषोत्तम निवासी बरसील के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस द्वारा परिजनों के साथ पंचनामा व आगे की कार्रवाई की जा रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News