गोली की गूंज से दहला कैंची धाम ! युवक की गोली लगने से मौत, मौके पर जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 03:01 PM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के कैंची धाम में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां स्थित एक रेस्टोरेंट में युवक की गोली लगने से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कैंची धाम स्थित किरौला रेस्टोरेंट में हुई है। जहां शुक्रवार देर रात एक युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। बताया कि युवक को गोली लाइसेंसी बंदूक से लगी है।
मृतक की पहचान बेतालघाट निवासी आनंद सिंह (39) के रूप में हुई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना दी गई है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
