उत्तराखंड के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 2027 तक निशुल्क तीन गैस सिलेंडर देगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 10:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल,धामी ने प्रदेश में 3 मुफ्त सिलेंडर योजना को 2027 तक मंजूरी दी है। इसमें अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को राहत मिलेगी।

दरअसल,उत्तराखंड में अंत्योदय परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना है। इसके चलते वर्ष 2022-23 में अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए साल में तीन गैस सिलेंडर फ्री रिफिल करने की योजना शुरू हुई थी। यह योजना इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गई थी। वहीं प्रदेश में इस योजना को अति महत्वपूर्ण पाते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि वित्त विभाग ने इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बताया गया कि प्रदेश में 3 फ्री सिलेंडर योजना के तहत 1.84 लाख अंत्योदय परिवारों को  लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस योजना में सालाना करीब 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News