प्रेमिका ने दिया बच्ची को जन्म...तो सताने लगा लोक-लाज का डर, प्रेमी के साथ मिलकर नवजात को सड़क पर फेंका: Dehradun News
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:19 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवती बिन ब्याही मां बनी है। उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन, इसके बाद दुनिया का डर उसे सताने लगा। जिस पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नवजात को सड़क किनारे फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्लेमेंटाउन के पंत मार्ग का है। जहां विगत 3 जुलाई को देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कोई यहां नवजात शिशु को छोड़ गया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को बरामद किया। साथ ही उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी पर एसएसपी ने मामले के जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और जानकारी जुटाई।
पुलिस ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका ने नवजात को सड़क पर छोड़ने के बाद खुद ही पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन इस बात का खुलासा तब हुआ सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। बताया गया कि दोनों देहरादून के निजी कॉलेज में पढ़ते है। दोनों का पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवती ने बच्ची के जन्म दिया। जिसके बाद दोनों घबरा गए थे। उन्हें परिजनों और समाज का डर सताने लगा। इसी वजह से दोनों बच्ची को सड़क किनारे छोड़ दिया। लेकिन, शायद उनमें इंसानियत बाकी थी। इसी लिए पुलिस को खुद ही सूचना दी और कहा कि कोई नवजात को यहां छोड़ गया है।
वहीं, पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है। बताया कि यह बच्ची उन्हीं की है। पुलिस ने युवक युवती के परिजनों को बुलाया गया है। दोनों से विस्तृत पूछताछ कर काउंसलिंग की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।