घनसाली बिनकखाल राहत शिविर पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:59 AM (IST)
टिहरीः गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे बीते दिन 29 जुलाई को घनसाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिनकखाल राहत शिविर में आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी।
दरअसल, तिनगढ़ गांव समेत कई गांवों में आपदा के चलते प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत शिविर बिनकखाल में शिफ्ट किया गया था। इस शिविर में प्रभावितों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई हैं। इसी बीच गढ़वाल कमिश्नर राहत शिविर में व्यवस्थाओं को देखने पहुंच गए। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि विस्थापितों के लिए मानकानुसार सुरक्षा के दृष्टिगत जो भी उचित होगा, वह किया जाएगा।
गढ़वाल कमिश्नर का बयान
वहीं कमिश्नर ने कहा कि आज यानी 30 जुलाई से तिनगढ़ गांव का एक्सपर्ट टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले तिनगढ़ गांव का विस्थापन किया जाएगा। जैसे-जैसे जमीन मिल जाएगी, लोगों का विस्थापन होगा। इसके अतिरिक्त बूढ़ाकेदार क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से सुरक्षा दीवार बनाने की बात भी कही। इतना ही नहीं कमिश्नर के द्वारा राहत कैंप में प्रभावितों को सभी सुविधाएं देने के निर्देश भी दिए गए।