पूर्व विधायक के बेटे से शेयर माकेर्ट में ठगी, दंपत्ति ने 20 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर उड़ाए लाखों; मामला दर्ज : Uttarakhand

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 01:27 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शेयर माकेर्ट के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पूर्व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र आमिर अंसारी को एक दंपत्ति ने 20 प्रतिशत मासिक मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ति की तहरीर पर शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व विधायक के बेटे आमिर अंसारी ने बताया कि मार्च-अप्रैल 2025 में आरोपी अमित कुमार गौतम निवासी ग्राम खेड़की थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर और उनकी पत्नी वंदना उनके कार्यालय आए थे। दोनों ने खुद को शेयर माकेर्ट में निवेश विशेषज्ञ बताते हुए कहा कि उनकी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसका मुख्यालय सराय रोज ज्वालापुर हरिद्वार में है। आरोपी दंपत्ति लग्जरी कारों में घूमते थे और महंगे तोहफे देकर निवेशकों को प्रभावित करते थे। उन्होंने 20 प्रतिशत मासिक रिटर्न का झांसा देकर आमिर अंसारी और उनके दो साथियों से लाखों रुपये निवेश के नाम पर ले लिए।

वहीं, जब आमिर अंसारी और उनके साथियों ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ति ने थाना मंगलौर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों आरोपियों के ठिकानों के साथ-साथ उनके कथित निवेश नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी की गई हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News