विदेशी युवक ने कोतवाली में किया हंगामा... नशे की हालत में लाए थे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 09:40 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार को एक अफ्रीकी युवक के हंगामा करने और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मोहलत देते हुए युवक को बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना का पता चल पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को गश्त के दौरान पुलिस को एक विदेशी युवक रोडवेज बस अड्डे के पास नशे की हालत में मिला। उसे पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। नशे में धुत होने के चलते युवक रात में शांत रहा। सुबह नशा उतरने पर उसने हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस कर्मी उसकी भाषा नहीं समझ पाए। जब पुलिस कर्मियों ने उसे काबू करने की कोशिश की तो उसने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने उसे बमुश्किल काबू किया।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव के अनुसार युवक का नाम कोम है और वह सूडान का रहने वाला है। जांच में उसका वीजा सही पाया गया। पता चला है कि युवक दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News