Chardham Yatra मार्गों पर पहली बार लगेंगे 50 Health ATM, 24 अप्रैल को CM धामी करेंगे शुभारंभ

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 11:10 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की उपस्थिति में शनिवार को उनके शिविर कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं निदेशक कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड CSR हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज (HPE) के मध्य 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिह्नित चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया।

PunjabKesari

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में हेल्थ ATM की सुविधा होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं के सुद्दढीकरण के लिए यह एक अच्छा कदम होगा। उन्होंने मानस खण्ड स्थित पवित्र स्थानों मानसरोवर यात्रा, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी, चितई धाम के लिए भी हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज हेल्थ ATM सुविधा प्रदान करने की अपेक्षा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केदारखण्ड की तर्ज पर मानस खण्ड हेतु भी CSR के अन्तर्गत ये सेवाएं हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज जनहित में प्रदान करेगा।

24 अप्रैल को CM धामी Health ATM का करेंगे शुभारंभ
HPE के निदेशक अंकुर मल्होत्रा ने कहा कि CSR के अन्तर्गत उपलब्ध कराए जा रहे हेल्थ ATM द्वारा 70 से अधिक परीक्षण किए जा सकेंगे एवं टेली मेडिसिन सेवाएं भी प्रदत्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि HPE  द्वारा 24 घण्टे ये सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सभी उपकरण स्थापित होने से आगामी 03 माह तक HPE के इंजीनियरों द्वारा हेल्थ ATM की देखरेख की जाएगी। उन्होंने बताया कि अद्यतन हेल्थ ATM हेतु 01 वर्षीय CMC सेवायें भी उनके संस्थान द्वारा प्रदान की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि हेल्थ ATM का शुभारम्भ 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- Chardham Yatra 2023: ऋषिकेश व हरिद्वार में 3 जगहों से होगा चारधाम यात्रा का संचालन


इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, डॉ.आर.राजेश कुमार, अपर सचिव अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, संयुक्त सचिव महावीर सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रतिनिधि डॉ. अजय नागरकर, HPE के कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड सुशील भाट्ला, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर ईशान अग्रवाल, CSR एवं विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News